Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ताइवान के साथ सबंधों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका ने विधेयक पारित किया

अमेरिकी सीनेट में ताइवान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले एक विधेयक के पारित होने के बाद चीन ने अमेरिका के समक्ष आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी प्रकट की है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: March 01, 2018 17:37 IST
US passes bill to promote relations with Taiwan- India TV Hindi
US passes bill to promote relations with Taiwan

बीजिंग: अमेरिकी सीनेट में ताइवान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले एक विधेयक के पारित होने के बाद चीन ने अमेरिका के समक्ष आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी प्रकट की है। अमेरिका और ताइवान के बीच सभी स्तरों पर यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सीनेट ने ताइवान यात्रा कानून पारित किया है। (मिस्र: आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई में 13 आतंकियों समेत दो सैन्य अधिकारियों की मौत )

विधेयक में कहा गया है कि अमेरिका की यह नीति होनी चाहिए कि ताइवान के उच्च स्तर के अधिकारी अमेरिका आएं, अमेरिकी अधिकारियों से मिलें और देश में कारोबार करें। अमेरिका ने ‘एक चीन’ के तहत बीजिंग में कम्यूनिस्ट शासकों को मान्यता देते हुए 1979 में ताइवान से औपचारिक राजनयिक संबंध खत्म कर दिया था।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि नये विधेयक का प्रावधान बाध्यकारी नहीं है लेकिन यह एक चीन के सिद्धांत का सरासर उल्लंघन करता है । हुआ ने कहा, ‘‘चीन ने कड़ा विरोध जताया है और औपचारिक रूप से इसका विरोध किया गया है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement