Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया का बड़ा आरोप, कहा- गुप्त तरीके से साइबर युद्ध की तैयारी कर रहा अमेरिका

उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि अमेरिका गुप्त तरीके से प्योंगयांग के खिलाफ सैन्य हमले से पहले बड़े पैमाने पर साइबर युद्ध की तैयारी कर रहा है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 25, 2018 19:14 IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि अमेरिका गुप्त तरीके से प्योंगयांग के खिलाफ सैन्य हमले से पहले बड़े पैमाने पर साइबर युद्ध की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) और सरकारी दैनिक अखबार 'रोडोंग सिनमुन' ने कहा कि अमेरिका की विदेश नीति की पत्रिका ने 15 फरवरी को एक अंक में खुलासा किया था कि वॉशिंगटन कोरियाई प्रायद्वीप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी खुफिया क्षमताओं का विस्तार कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की तरह अमेरिका की एजेंसियां हमले के लिए तैयार हैं और इसके लिए कई अरबों डॉलर का निवेश और कई विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया गया है। 'KCNA' के अनुसार, ‘NBC', 'ब्लूमबर्ग न्यूज' और 'वाशिंगटन पोस्ट' जैसे अमेरिकी मीडिया आउटलेट उत्तर कोरिया से 'साइबर आतंकवाद' और धमकियों के बारे में बात कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि प्योंगयांग के खिलाफ अमेरिकी युद्ध की पहल व्यावहारिक कार्यान्वयन के चरण में पहुंच गई है।’

'KCNA' ने कहा, अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ युद्ध के अभ्यास के लिए बड़ी संख्या में साइबर युद्ध विशेषज्ञों को भेज रहा है। इससे पहले अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उसकी मदद करने के लिए विश्व भर के बंदरगााहों के 33 पोतों पर प्रतिबंध लगाने तथा 27 शिपिंग कारोबारों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग संयुक्त राष्ट्र से की है। अमेरिका के इस कदम से भी उत्तर कोरिया भड़का हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement