Thursday, March 28, 2024
Advertisement

तुर्की का बड़ा बयान, कहा- टूट सकते हैं अमेरिका से संबंध, जानें क्या है वजह

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत काउसोगलू ने सोमवार को कहा कि तुर्की व अमेरिका के बीच संबंध टूटने के करीब है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 12, 2018 19:49 IST
Recep Tayyip Erdogan and Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Recep Tayyip Erdogan and Donald Trump | AP Photo

इस्तांबुल: हाल के दिनों में तुर्की और अमेरिका के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं रहे हैं। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत काउसोगलू ने सोमवार को कहा कि तुर्की व अमेरिका के बीच संबंध टूटने के करीब है। दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों को अमेरिकी समर्थन की वजह से आया है। द्विपक्षीय संबंधों के 'नाजुक स्थिति' में होने की घोषणा करते हुए काउसोगलू ने कहा, ‘हम या तो संबंधों को ठीक करेंगे या पूरी तरह से टूट जाएंगे।’ विदेश मंत्री के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध अब बेहद ही नाजुक स्थिति में पहुंच गए हैं।

अफ्रीकी नेताओं के साथ बैठक के बाद इस्तांबुल में उन्होंने प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि अमेरिका ने तुर्की के साथ अपने संबंधों को संभालने में कई गलतियां की हैं। इसमें सीरिया में कुर्द मिलीशिया को समर्थन देना शामिल है। कुर्द मिलीशिया को पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (YPG) के नाम से जानते हैं। हुर्रियत डेली न्यूज ने काउसोगलू के हवाले से कहा, ‘हम अमेरिका से ठोस कदम चाहते हैं। खो रहे विश्वास को बहाल करने की जरूरत है। विश्वास के खोने का कारण अमेरिका है।’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका YPG/PKK (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) आतंकवादी समूहों के साथ काम जारी रखने का बहाना कर ISIL (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत) सदस्यों को सीरिया में हाथ नहीं लगा रहा है।’ तुर्की के सैनिकों ने 20 जनवरी से सीरिया के उत्तर-पश्चिम में YPG के अधिकार वाले अफरीन पर हवाई और जमीनी हमले शुरू किए हैं। तुर्की कुर्द विद्रोहियों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement