Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इस देश की कंपनी धूम्रपान ना करने वाले कर्मचारियों को देगी ज्यादा छुट्टी

धूम्रपान नहीं करने वाले कर्मचारियों को जापान की एक कंपनी छह दिन की अतिरिक्त छुट्टी देगी। तोक्यो की ऑनलाइन कॉमर्स कन्सल्टिंग एंड मार्केटिंग कंपनी पिआला ने सितंबर में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 01, 2017 15:04 IST
The company of this country will give more holiday to...- India TV Hindi
The company of this country will give more holiday to non-smokers

तोक्यो: धूम्रपान नहीं करने वाले कर्मचारियों को जापान की एक कंपनी छह दिन की अतिरिक्त छुट्टी देगी। तोक्यो की ऑनलाइन कॉमर्स कन्सल्टिंग एंड मार्केटिंग कंपनी पिआला ने सितंबर में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। एक कर्मचारी ने धूम्रपान करने वाले कर्मचारियों के बार-बार उठकर जाने से समय के नुकसान की शिकायत की थी।

प्रवक्ता हिरोताका मत्सुशिमा ने बताया, ‘‘चूंकि हमारा दफ्तर 29 वीं मंजिल पर है...भूतल पर धूम्रपान कक्ष में एक बार जाने और वहां से आने में कम से कम 10 मिनट का नुकसान होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही यह भी सच है कि धूम्रपान कक्ष में अमूमन काम के बारे में ही बातें होती है । वे एक दूसरे से विचारों का आदान-प्रदान करते हैं और मशविरा करते हैं। ’’

मत्सुशिमा ने कहा, ‘‘इसलिए, हमने धूम्रपान करने वालों को सुधारने की बजाए ( धूम्रपान नहीं करने वालों को ) इनाम देने का फैसला किया।’’ एक सितंबर को इस कार्यक्रम की शुरूआत के बाद से धूम्रपान करने वाले 42 कर्मचारियों में चार ने अपनी आदतें बदल ली । कंपनी में कुल 120 कर्मचारी काम करते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement