Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सैन्य अभ्यास में F-22 स्टील्थ लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करेगा दक्षिण कोरिया

संयुक्त वायुसेना अभ्यास के पहले अमेरिकी एफ -22 स्टील्थ युद्धक विमान दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। दक्षिण कोरिया ने आज इन विमानों के यहां पहुंचने की पुष्टि की। ये विमान पिछली बार दिसंबर में यहां लाए गए थे जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अब तक का उनका सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास किया था।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 02, 2018 16:14 IST
South Korea will use F-22 stealth fighters in military...- India TV Hindi
South Korea will use F-22 stealth fighters in military exercises  

सोल: संयुक्त वायुसेना अभ्यास के पहले अमेरिकी एफ -22 स्टील्थ युद्धक विमान दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। दक्षिण कोरिया ने आज इन विमानों के यहां पहुंचने की पुष्टि की। ये विमान पिछली बार दिसंबर में यहां लाए गए थे जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अब तक का उनका सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास किया था। इस सैन्य अभ्यास से कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया था जिसके बारे में माना जा रहा था कि वह अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम है। उत्तर कोरिया आम तौर पर अमेरिकी स्टेल्थ विमानों की तैनाती पर नाराजगी जताता है। उसे डर है कि इन विमानों का इस्तेमाल उसके नेतृत्व और उसके सामरिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में किया जा सकता है। (ब्रिटिश सरकार मे 63 साल में बनी मां का छीना बच्चा, जानिए कारण )

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच हुई हालिया शिखर वार्ता के बावजूद ये विमान यहां पहुंचे हैं। इसे स्पष्ट रूप से अमेरिका की ओर से उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। इन विमानों के शामिल होने की पुष्टि एक स्थानीय अखबार की खबर के बाद की गई जिसमें बताया गया कि आठ एफ-22 लड़ाकू विमान रविवार को ग्वांगजु के एक सैन्य ठिकाने पर पहुंचे।“मैक्स थंडर’’ सैन्य अभ्यास 11 मई से शुरू होगा और दो हफ्ते तक चलेगा। इस अभ्यास में दोनों देश के करीब 100 विमान हिस्सा लेंगे।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘‘मैक्स थंडर एक नियमित सैन्य अभ्यास है जो अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच होने वाली नियोजित शिखर वार्ता से बहुत पहले से कार्यक्रम में शामिल था।’’ मंत्रालय ने समाचार मीडिया से अपील की कि वे इन विमानों को यहां भेजे जाने को नियमित अभ्यास से इतर कुछ और बताकर न पेश करें।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement