Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दक्षिण कोरिया, अमेरिका ने की उत्तर कोरियाई परमाणु मामले को लेकर रणनीति पर चर्चा

दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उत्तर कोरियाई परमाणु निरस्त्रीकरण की रणनीति को लेकर......

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 30, 2018 8:57 IST
Mike Pompeo with Korean foreign minister Kang Kyung-wha...- India TV Hindi
Mike Pompeo with Korean foreign minister Kang Kyung-wha (Image courtesy AP)

सियोल: दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उत्तर कोरियाई परमाणु निरस्त्रीकरण की रणनीति को लेकर शुक्रवार को टेलीफोन पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, दोनों राजनयिकों ने करीब आधे घंटे तक बात की। इस दौरान पोम्पियो ने कांग को 12 जून को सिंगापुर में हुए अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया।

यह चौथे बार है कि दोनों शीर्ष राजनयिकों ने सिंगापुर में हुए शिखर सम्मेलन के बाद बात की है। कांग ने पोम्पियो को पिछले सप्ताह मॉस्को में संपन्न हुए दक्षिण कोरिया-रूस सम्मेलन में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक के परिणाम से अवगत कराया। दोनों राजनयिकों ने पोम्पियो की अगले सप्ताह प्योंगयांग यात्रा से ठीक पहले बात की है। अमेरिकी विदेश मंत्री की इस यात्रा की पुष्टि व्हाइट हाउस द्वारा अभी की जानी बाकी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement