Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

भारत ने कई मामलों में PAK को पछाड़ा, हम अब भी सबक नहीं सीखते हैं तो भगवान ही हमारी मदद करेगा: शाहबाज शरीफ

शाहबाज ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है और भारत जी20 में प्रतिनिधित्व कर रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2018 20:53 IST
Shehbaz with his brother Nawaz Sharif- India TV Hindi
Shehbaz with his brother Nawaz Sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने आज कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भारत का उदाहरण देखना चाहिए। पंजाब के पूर्व सीएम शाहबाज ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के खिलाफ भी कार्रवाई हुई और हमारे देश में अरबों का स्कैम कर लोग चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि आज जब पीएम मोदी जी20 जाते हैं तो उनके दिल में तीर चुभता है।

शाहबाज ने कहा, 'भारत में राजनीतिक हस्तियों जैसे पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और जे.जयलिला पर कार्रवाई की गई है। जबकि पाकिस्तान में जिसने अरबों के स्कैम किए हैं ,वे आज चुनाव लड़ रहे हैं और उपदेश दे रहे हैं।' वहीं, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एकबार फिर भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है और भारत जी20 में प्रतिनिधित्व कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'आज हिंदुस्तान जी20 में जाता है तो मेरे दिल को तीर लगते हैं कि मोदी वहां जाके खड़े होते हैं और हम तमाश देख रहे हैं। चलें इस अवसर (चुनाव) को पाकिस्तान को इकबाल करने में इस्तेमाल करें, यह तभी संभव है जब देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे।'

शरीफ ने आगे कहा, भारत ने कई मामलों में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। हमें लगता है कि बांग्लादेश हमारे हाथ में है, लेकिन वह भी हमारे हाथ से निकल गया है। सिंगापुर, चीन और चीन को देखें, इन सभी ने हमारे ब्लू प्रिंट पर काम किया और आज हम उनके पीछे हैं। अगर हम अब भी सबक नहीं सीखते हैं तो भगवान ही हमारी मदद करेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement