Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सीरिया में विद्रोहियों के इलाकों रूस ने किया हवाई हमला, 5 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत

युद्धग्रस्त सीरिया में विद्रोहियों के इलाके में रूस द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 22 लोगों को मारे जाने की खबर है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 28, 2018 18:25 IST
Russian airstrikes in southern Syria kill 22 civilians, says Syrian Observatory for Human Rights | A- India TV Hindi
Russian airstrikes in southern Syria kill 22 civilians, says Syrian Observatory for Human Rights | AP

बेरूत: युद्धग्रस्त सीरिया में विद्रोहियों के इलाके में रूस द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 22 लोगों को मारे जाने की खबर है। एक निगरानी संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी सीरिया के विद्रोहियों की पकड़ वाले इलाकों पर रूस की तरफ से एक के बाद एक किए गए हवाई हमलों में गुरुवार को कम से कम 22 नागरिकों की मौत हो गई। संस्था ने बताया कि मारे जाने वालों में से ज्यादातर लोग एक ही प्रांत के थे जो हमले की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। 

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, ‘अल-मसेफरा प्रांत पर कम से कम 25 रूसी हवाई हमले किए गए। इनमें से एक हमला एक बेसमेंट पर हुआ जहां लोग शरण लिए हुए थे। इसमें 5 बच्चों समेत 17 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई।’ ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि जिस प्रकार के विमानों और युद्ध सामग्री का इस्तेमाल हुआ, जिन स्थानों को चुना गया और लड़ाई के तरीकों को देखते हुए उसके आधार पर साफ होता है कि ये हमले किसने किए हैं। 

ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, अन्य 5 लोग दक्षिणी सीरिया के मुख्य प्रांत दारा में मारे गए। इस इलाके पर भी विद्रोहियों का कब्जा है। संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘19 जून से इन हमलों के बढ़ने के बाद से यह पहला हमला है जिसमें इतने ज्यादा लोग मारे गए।’ सरकारी बलों ने 19 जून से दक्षिणी सीरिया में विद्रोहियों की पकड़ वाले इलाकों में बमबारी बढ़ा दी है और सहयोगी रूस के लड़ाकू विमानों ने 23 जून को क्षेत्र पर पहला हमला किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement