Friday, March 29, 2024
Advertisement

बहरीन में PM मोदी का भव्य स्वागत, ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को बहरीन की राजधानी मनामा में ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 25, 2019 8:40 IST
PM Narendra Modi conferred ‘The King Hamad Order of the Renaissance’ in Bahrain | Twitter- India TV Hindi
PM Narendra Modi conferred ‘The King Hamad Order of the Renaissance’ in Bahrain | Twitter

मनामा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को बहरीन की राजधानी मनामा में ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन की यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस देश की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया। इसकी घोषणा बहरीन के शाह द्वारा की गई थी।’

‘सम्मान पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं’

मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा, ‘मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं 1.3 अरब भारतीयों की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’ भारत और बहरीन ने शनिवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को विस्तार देने के लिए बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से विस्तृत बातचीत की। 


दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हुए दस्तखत
बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और शहजादे खलीफा की मौजूदगी में संस्कृति, अंतरिक्ष, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के क्षेत्रों में सहमति-पत्रों (MoU) पर दस्तखत किए गए। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने ISA के साथ सहयोग पर भी रजामंदी व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और हिज हाइनेस शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा दोनों देशों के बीच संस्कृति, अंतरिक्ष, ISA और रुपे कार्ड के क्षेत्रों में हुए MoU के साक्षी बने।’

ISRO और बहरीन की स्पेस एजेंसी के बीच सहयोग पर सहमति
उन्होंने कहा, ‘द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के वास्ते प्रधानमंत्री मोदी ने हिज हाइनेस शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा, बहरीन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।’ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और बहरीन की नेशनल स्पेस साइंस एजेंसी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के साथ पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में ISA की शुरूआत की थी। दोनों ही देशों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर भी सहमति व्यक्त की। 

पीएम मोदी का बहरीन में हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के बाद ट्वीट किया, ‘बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी बातचीत व्यापक थी और इसमें भारत-बहरीन के रिश्तों से संबंधित व्यापक विषय शामिल थे।’ दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम को मजबूती प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। वार्ता से पहले मोदी का मनामा के अल गुदैबिया पैलेस में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मोदी की अगवानी शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने की। तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के तीसरे चरण के तहत मोदी यहां पहुंचे है। मोदी रविवार को खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार के औपचारिक शुभारंभ के साक्षी बनेंगे। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement