Thursday, March 28, 2024
Advertisement

पीएम मोदी ने G-20 देशों से वैश्विक आपदा प्रबंधन गठबंधन में शामिल होने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों को वैश्विक आपदा प्रबंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए शनिवार को आमंत्रित करते हुए कहा कि आपदा में जल्दी और प्रभावी कदम उठाने की जरुरत होती है क्योंकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का होता है।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: June 29, 2019 14:42 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP PM Narendra Modi

ओसाका: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों को वैश्विक आपदा प्रबंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए शनिवार को आमंत्रित करते हुए कहा कि आपदा में जल्दी और प्रभावी कदम उठाने की जरुरत होती है क्योंकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का होता है। जी20 के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका में मौजूद मोदी ने भविष्य में आपदा से निपटने की क्षमताओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया।

जी20 के गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना निवेश एवं विकास कॉरपोरेशन सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन अवसंरचना की आवश्यकता सिर्फ विकास के लिए ही नहीं है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए भी यह आवश्यक है। इस संबंध में मैं ब्यूनस आयर्स में जी20 की बैठक में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने की जरूरत पर जोर दे रहा हूं। उन्होंने जी20 देशों को ‘आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन’ में शामिल होने का न्योता दिया। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आपदा, प्राकृतिक या मानव जनित, दोनों ही में त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की जरुरत होती है। इससे सबसे ज्यादा गरीब प्रभावित होते हैं। जी20 सम्मेलन में अन्य देशों को आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया।’’

Latest World News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement