Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : भारत में हुई आर्थिक क्रांति की शुरुआत

pm modi live singapore fintech festival asean east asia summit latest updates

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 14, 2018 10:04 IST
Modi- India TV Hindi
Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर में फिनटेक फेस्टिवल में भारत को निवेश के लिए पसंदीदा जगह बताया। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिये हकीकत बन गया है। वर्ष 2016 में शुरू हुए फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने वाले मोदी विश्व स्तर के पहले नेता हैं। मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिये हकीकत बन गया है। हमने कुछ ही वर्षों में 1.2 अरब से अधिक बायोमीट्रिक पहचान- आधार या फाउंडेशन बनाए हैं। 

सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल (एसएफएफ) पहले से ही वित्तीय प्रौद्योगिकी- या फिनटेक पर दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। 2017 में इसमें 100 से अधिक देशों के तकरीबन 30,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। एसएफएफ में तीन दिवसीय सम्मेलन और फिनटेक कंपनियों तथा उनकी क्षमताओं की प्रदर्शनी, फिनटेक समाधान की वैश्विक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। मोदी ने कहा कि आधार और सेलफोन के जरिए उनकी सरकार ने जन-धन योजना शुरू की और तीन वर्ष के भीतर 33 करोड़ नए बैंक खाते खोले। 

उन्होंने कहा, ‘‘ये पहचान, गरिमा और अवसरों के 33 करोड़ स्रोत हैं। भारत में 2014 में 50 प्रतिशत से कम लोगों के बैंक खाते थे। यह अब सर्वव्यापी के करीब है। इसलिये आज, एक अरब से अधिक बॉयोमीट्रिक पहचान, एक अरब से अधिक बैंक खाते और एक अरब से अधिक सेलफोन भारत को दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा सार्वजनिक आधारभूत ढांचा प्रदान करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रौद्योगिकी द्वारा लाए गए एक ऐतिहासिक परिवर्तन के युग में हैं। डेस्कटॉप से क्लाउड, इंटरनेट से सोशल मीडिया, आईटी सेवाओं से इंटरनेट ऑफ थिंग्स तक हमने कम समय में काफी लंबी दूरी तय की है।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement