Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जब इस राष्ट्रपति ने सीना ठोककर कहा, ‘मैंने एक आदमी का मर्डर किया है’

इस राष्ट्रपति ने कहा कि वह एक आदमी की हत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को छुरा घोंपकर मारा था...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 10, 2017 16:19 IST
Rodrigo Duterte | AP Photo- India TV Hindi
Rodrigo Duterte | AP Photo

दा नांग: फिलीपींस  के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते के एक बयान ने अच्छी-खासी सनसनी मचा दी है। दुतेर्ते ने कहा है कि जब वह किशोर थे तो उन्होंने एक आदमी की हत्या कर दी थी। मनीला में वैश्विक नेताओं के सम्मेलन से पहले मादक पदार्थ के खिलाफ अपनी लड़ाई का प्रचार करने के लिए दिए जा रहे भाषण में दुतेर्ते ने कहा कि जब वह किशोर थे तो उन्होंने एक आदमी को छुरा घोंपकर मार डाला था। उन्होंने कहा कि उम्र के उस पड़ाव में उनका जेल में आना-जाना लगा रहता था।

दुतेर्ते ने कहा, '16 साल की उम्र में मैंने एक आदमी की जान ले ली थी। एक वास्तविक आदमी की, छुरा मारकर। उस समय मैं सिर्फ 16 साल का था। यह उस समय की बात है। अब तो मैं राष्ट्रपति हूं।' गुरुवार को दा नांग में एक स्थानीय फिलिपीनी समुदाय से बात करते हुए दुतेर्ते ने धमकी दी थी कि अगर संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों की विशेष अधिकारी उनसे मिलती हैं तो वह थप्पड़ मारेंगे। साथ ही, उन्होंने मादक पदार्थ के खिलाफ की जा रही कार्रवाईयों के आलोचकों के लिए भी अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया।

दुतेर्ते ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल की थी। पदभार संभालने के बाद से वह अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। 72 साल के दुतेर्ते के फिलीपींस में काफी समर्थक हैं जिन्हें यकीन है कि वह उनके देश को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि उनके विरोधियों का कहना है कि वह पुलिस और एजेंसियों की सहायता से लोगों को बगैर न्याय की चौखट तक लाए सामूहिक हत्या का अभियान चला रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement