Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच शांति केवल कश्मीर मुद्दे के समाधान से: आसिफ

पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के सामाधान के जरिए ही उनके देश और भारत के बीच शांति हासिल हो सकती है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 07, 2017 10:49 IST
Khawaja Muhammad Asif- India TV Hindi
Khawaja Muhammad Asif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के सामाधान के जरिए ही उनके देश और भारत के बीच शांति हासिल हो सकती है। अपने गृह नगर सियालकोट में मीडिया से रूबरू होते हुये आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छा पड़ोसी रिश्ता चाहता है लेकिन ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक नयी दिल्ली इसके लिए तैयार नहीं होगी। 

आसिफ ने दावा किया कि कश्मीर के लोग आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें संयुक्त राष्ट्र ने अपने संकल्पों के माध्यम से आश्वासन दिया था। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को जनमत संग्रह के अधिकार हासिल करने के लिए लगातार मदद देता रहेगा। 

आसिफ़ ने कहा कि पड़ौसी देशों के सात अच्छे संबंद बनाने और क्षेत्र में शांति कायम करने की पाकिस्तान की इच्छा को उसकी कमज़ोरी नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे पड़ौसी होने के नाते भारत और अफ़ग़ानिस्तान को आगे आकर पाकिस्तान की शांति की पहल का सकारात्मक जवाब देना चाहिये और आरोप-प्रत्यारोप का केल बंद करना चाहिये। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement