Friday, March 29, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी मौलाना ने किया तिरंगे का गुणगान, कराची में गाया 'जन गण मन'

ये हैरानी की बात है पाकिस्तान का एक मौलाना भला हिंदुस्तान के नेशनल एंथम और नेशनल फ्लैग के बारे में क्यों बात करेगा। पाकिस्तान में कोई खुलेआम इस तरह से तिरेंग और जन-गण-मन की तारीफ कैसे कर सकता है, वो भी एक रिलिजियस मीटिंग में।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 19, 2018 12:35 IST
Pakistani-Maulana-sings-Indian-national-anthem-in-Karachi?- India TV Hindi
पाकिस्तानी मौलाना ने किया तिरंगे का गुणगान, कराची में गाया 'जन गण मन'

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक हैरतअंगेज वीडियो आया है। इस वीडियो में एक मौलाना अपनी एक मजलिस में भारत का नेशनल ऐंथम जनगनमन का मतलब बताता दिख रहा है और मजे की बात ये है कि लोग तालियां बजा कर उसका स्वागत भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना इंडिया के नेशनल फ्लैग यानि तिरंगे की शान में न सिर्फ कशीदे पढ़ रहा है बल्कि ये बता रहा है कि क्यों इसकी इज्जत करनी चाहिए। वो तिरेंगे में शामिल हर रंग का मतलब और अशोक चक्र के बारे में हैरतअंगेज बातें कर रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना ये भी कहता है कि किसी भी देश के कौमी तराने यानि राष्ट्रीय गीत के वक्त अदब से खड़ा भी होना जरूरी है। दावा ये है कि इंडिया के नेशनल ऐंथम को गाने वाला पाकिस्तान का एक जाना माना मौलाना है, इसके दुनिया भर में कई फोलोअर्स हैं।

हैरानी की बात ये है कि मौलाना की हर बात पर लोग तालियां बजा रहे हैं। कोई विरोध करता नजर नहीं आता है। इस मौलाने ने ये भी बताया कि रविंद्र नाथ टैगोर ने जन गण मन क्यों लिखा। इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मौलाने ने तिरंगे की खासियत भी बताई। उसने तीनों रंग और अशोक चक्र का जो मतलब समझाया उससे मजलिस में मौजूद लोगों काफी पसंद भी किया। भले ही इस मौलाने के विचार अलग हों, तिरंगे के बारे में उसकी अपनी सोच हो लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया में इसलिए वायरल है क्योंकि इस मौलाने को पाकिस्तानी बताया जा रहा है।

ये हैरानी की बात है पाकिस्तान का एक मौलाना भला हिंदुस्तान के नेशनल एंथम और नेशनल फ्लैग के बारे में क्यों बात करेगा। पाकिस्तान में कोई खुलेआम इस तरह से तिरेंग और जन-गण-मन की तारीफ कैसे कर सकता है, वो भी एक रिलिजियस मीटिंग में। क्या वाकई ये मौलाना पाकिस्तान का है या फिर किसी ने एक हिंदुस्तान के मौलाने को पाकिस्तान का बता कर शरारत की? नेशनल ऐंथम पर खड़े होने का विवाद शुरु हुआ तब से सोशल मीडिया में ये वीडियो काफी तेजी फैल रहा है। इंटरनेट पर ये वीडियो कई वेबसाइट्स पर मौजूद है।

इस वीडियो की पड़ताल में पता चला कि इनका नाम सैयद ज़मीर अख्तर नक़वी है और ये पाकिस्तान के शिया समुदाय के बड़े मौलाना है। ये पाकिस्तान के कराची में रहते हैं लेकिन इनका जन्म हिंदुस्तान में हुआ था। इनका परिवार लखनऊ के बाशिंदे थे। इनकी पढ़ाई लिखाई भी लखनऊ में ही हुई है लेकिन 1967 में ये पाकिस्तान शिफ्ट हो गए। इन्हें पाकिस्तान में एक बड़ा इस्लामिक स्कॉलर माना जाता है। इन्होंने 100 से ज्यादा किताबें लिखी है और ये मीर अनीस एकेडमी के प्रेसिडेंट हैं और अल-कलम मैगजीन के एडिटर इन चीफ।

ये अक्सर भारत आते हैं और लखनऊ में अपने रिश्तेदारों से मिलते जुलते हैं। हिंदुस्तान के कई शहरों में इनका कार्यक्रम हो चुका है। तहकीकात में ये भी पता चला है कि वायरल वीडियो 2012 का है जब वो हिंदुस्तान आए थे। तहकीकात में पता चला कि इंडियन नेशनल फ्लैग और नेशनल ऐंथम की शान में कशीदे पढ़ने वाला मलौना पाकिस्तानी है। वो पाकिस्तान के शिया समुदाय के जाने माने मौलाना है और एक बड़ा इस्लामिक स्कॉलर है जिसने सैकड़ों किताबें लिखी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement