Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आतंक पर फिर रंगे हाथ 'पकड़ा' गया पाकिस्तान, हाफिज़ के लिए किया कैश का इंतजाम

पाकिस्तान अब हाफिज सईद के लिए खुलेआम बैंक से हर महीने का खर्चा निकालने का इंतजाम करेगा। अब तक हाफिज सईद के सारे बैंक खाते सीज थे। लेकिन अब हाफिज सईद हर महीने बैंके से डेढ़ लाख रूपए निकाल सकेगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 26, 2019 23:45 IST
Pakistan wants UN to release monthly expenses for Hafiz Saeed- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Pakistan wants UN to release monthly expenses for Hafiz Saeed

नई दिल्ली: पाकिस्तान अब हाफिज सईद के लिए खुलेआम बैंक से हर महीने का खर्चा निकालने का इंतजाम करेगा। अब तक हाफिज सईद के सारे बैंक खाते सीज थे। लेकिन अब हाफिज सईद हर महीने बैंके से डेढ़ लाख रूपए निकाल सकेगा। पाकिस्तान ने यूएन में हाफिज़ सईद की जबरदस्त तरीके से पैरवी करके उसके परिवार के भरण-पोषण करने के लिए पैसे का इंतजाम किया है। दरअसल हाफिज सईद को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया है और यूनाइटेड नेशन्स की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने उसके खिलाफ एक्शन लिया था। उसे जेल में डालकर उसके सारे अकाउंट फ्रीज कर दिये गए थे। इमरान खान ने इसे आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का बड़ा एक्शन बताया था लेकिन कुछ ही दिन के बाद हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान की हमदर्दी फिर सामने आ गई। 

हाफिज़ सईद को लेकर पाकिस्तान ने यूएन में लेटर लिखा और मानवता के आधार पर ये मांग की कि हाफिज़ के परिवार की खातिर..उसके बैंक अकाउंट को डी फ्रीज कर दिया जाए ताकि वो अपने परिवार के सदस्यों के खर्चे के लिएपैसा निकाल सके। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि हाफिज सईद अपना घर चलाने वाला इकलौता मेंबर है और उसके जेल जाने के बाद परिवार की देखरेख करनेवाला कोई नहीं..इसलिए उसे हर महीने बैंक अकाउंट से डेढ लाख रुपया निकालने की इजाजत दी जाए। 

पाकिस्तान ने चुपके से अपील फाइल की। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की सेक्शन लिस्ट ने 15 अगस्त को इस अपील को मंजूर कर लिया और इस अपील के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए उसी दिन यानी पंद्रह अगस्त का ही वक्त दिया, इसलिए कोई देश इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज नहीं करवा पाया और पाकिस्तान की अपील मंजूर हो गई। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement