Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया प्रोपेगैंडा वीडियो

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कुलभूषण जाधव को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि उनकी मां उनसे मिलकर बहुत खुश थी और पाकिस्तान में उनके साथ अच्छा बर्ताव हो रहा है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: January 04, 2018 17:15 IST
Pakistan releases Kulbhushan Jadhav new Propaganda video- India TV Hindi
Image Source : PTI Pakistan releases Kulbhushan Jadhav new Propaganda video

पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का आज एक और वीडियो जारी किया। इसमें जाधव कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुलाकात के दौरान उनके परिवार के साथ मौजूद राजनयिक उनकी मां पर चिल्लाये थे। वीडियो में जाधव ने कथित तौर पर कहा है कि वह भारतीय नौसेना के एक अधिकारी हैं और उनकी सेवा समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने भारत से पूछा कि वह यह झूठ क्यों बोल रहा है कि वह एक गुप्तचर एजेंसी के लिए काम नहीं कर रहे थे। हालांकि, पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी वीडियो की सत्यता का पता नहीं चल पाया है। 

गौरतलब है कि भारत ने जाधव -उनके परिवार के बीच मुलाकात के तौर तरीकों को लेकर बनी सहमति का उल्लंघन किए जाने को लेकर कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की तीखी आलोचना की थी और 47 वर्षीय भारतीय नागरिक की हालत के बारे में सवाल किए थे। भारत ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान विदेश कार्यालय में 25 दिसंबर को सख्त नियंत्रण वाली मुलाकात के दौरान जाधव मजबूर और तनाव में नजर आए। 

मुलाकात की तस्वीरें पाकिस्तान ने जारी की थी। तस्वीरों में जाधव को कांच के एक स्क्रीन के पीछे बैठा दिखाया गया है जबकि उनकी मां और पत्नी दूसरी ओर बैठी थी। वे इंटरकॉम से बातचीत कर रहे थे और ऐसा प्रतीत होता है कि 40 मिनट चली मुलाकात का वीडियो बनाया गया। जाधव ने कहा, ‘‘मुझे भारत के लोगों, भारत सरकार और भारतीय नौसेना के लिए यहां एक बहुत महत्वपूर्ण बात कहनी है कि मेरी सेवा समाप्त नहीं हुई है। मैं भारतीय नौसेना का एक अधिकारी हूं। एक गुप्तचर एजेंसी के लिए मेरे कामकाज के बारे में आप झूठ क्यों बोल रहे हैं।’’ 

कथित वीडियो में जाधव ने कहा, ‘‘मैं अपनी मां की आंखों में डर देख सकता हूं, जब मेरी मां बाहर जा रही थी तब भारतीय राजनयिक उन पर चिल्ला रहे थे। मैंने उनका चिल्लाना देखा, उन पर चिल्ला रहे थे। यह (मुलाकात) एक सकारात्मक चीज थी इसलिए वह ( मेरी मां) खुश होंगी और मैं भी खुश रहा होऊंगा।’’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जाधव ने अपनी मां के बाहर जाने पर उन पर राजनयिक को चिल्लाते कैसे देख लिया। जाधव के परिवार के साथ मौजूद राजनयिक इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त हैं। 

पाकिस्तान ने 25 दिसंबर को जाधव का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की व्यवस्था करने को लेकर कथित तौर पर पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे थे। जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का भी रूख किया था। आईसीजे ने पिछले साल 18 मई को पाकिस्तान को जाधव की सजा पर अमल करने से रोक दिया था। मार्च या अप्रैल में एक और सुनवाई होने की उम्मीद है। 

पाकिस्तान का दावा है कि जाधव भारतीय नौसेना में कमांडर रैंक के अधिकारी हैं। लेकिन भारत का कहना है कि वह नौसेना के एक पूर्व अधिकारी हैं। वहीं, नयी दिल्ली का यह भी कहना है कि जाधव को ईरान में अगवा किया गया, जहां वह कारोबारी उद्देश्यों को लेकर थे। वहां से उन्हें पाकिस्तान ले जाया गया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement