Thursday, April 18, 2024
Advertisement

पाक का प्रोपेगैंडा: नक्सली हमले के वीडियो को भारतीय सेना पर हमला बताया

पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां न्यूज चैनलों पर पाक आर्मी की ओर से जारी एक झूठा वीडियो दिखाया जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 01, 2016 0:02 IST
Fake video Pak Army- India TV Hindi
Fake video Pak Army

नयी दिल्ली: भारतीय सेना की तरफ से एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां न्यूज चैनलों पर पाक आर्मी की ओर से जारी एक झूठा वीडियो दिखाया जा रहा है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह पूरी रणनीति पाक सेना का प्रोपैगेंडा है जिसके तहत वह सर्जिकल स्ट्राइक के सदमे से उबर सके। चार साल पुराने यूट्यब के वीडियो में नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ के जवान नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान इसे भारतीय सेना का जवान बताकर जनता के बीच यह जताने की कोशिश कर रहा है कि उसने सर्टिजल स्ट्राइक का मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

वीडियो की जब तहकीकात की गई तो पता चला कि यह चार साल पुराना है। चार साल पहले छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। यह वीडियो उस हमले के बाद का है जिसमें सीआरपीएफ के कुछ जवान घायल हो गए थे।

इन्हें भी पढें:-

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement