Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अफगानिस्तान ने लगाया हवाई हमले करने का आरोप, पाकिस्तान ने दिया यह जवाब!

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से ठन गई है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2018 16:39 IST
Pakistan rejects Afghanistan's allegations of airspace violation | AP Representational Image- India TV Hindi
Pakistan rejects Afghanistan's allegations of airspace violation | AP Representational Image

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से ठन गई है। अफगानिस्तानी अधिकारियों ने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का दावा किया था और कहा था कि कुनार प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों से उसे काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने तथा उसकी सीमा के अंदर हवाई हमले करने के अफगानिस्तान के आरोपों को आधारहीन करार दे कर खारिज कर दिया है। अफगानिस्तानी अधिकारियों के दावों पर पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने आधीरात के बाद एक बयान जारी किया।

विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘पाकिस्तानी सुरक्षा बल बाजौर एजेंसी (कबायली क्षेत्र) में आंतकवादी समूहों के खिलाफ आंतकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं, जो अफगानिस्तान में स्थित अपनी सुरक्षित पनाहगाहों से पाकिस्तान में हमले करते हैं।’ विदेश कार्यालय ने कहा कि इन हमलों में पाकिस्तान में लोगों की जान गईं हैं और लोग घायल भी हुए हैं। बयान में कहा गया है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में समय-समय पर अफगान सुरक्षा बलों के साथ जानकारी साझा की जाती है।

बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महा निदेशकों के बीच गुरूवार को रावलपिंडी में हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान ने अभियानों के संबंध में अफगानिस्तान से विस्तृत जानकारी साझा की थी और बताया था कि ये अभियान पाकिस्तानी सीमा के अंदर है। इससे पहले अफगानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तानी विमानों ने कुनार में 4 बम गिराए थे। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों देशों के रिश्तों पर गंभीर असर पड़ सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement