Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: 'ज़बरदस्ती मुस्लिम' बनाई गई हिंदू लडकी को कोर्ट में पेश होने का हुक़्म

सिंध हाई कोर्ट ने पुलिस को रविता मेघवार को गुरुवार को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। लड़की के परिवार का आरोप है कि रविता का अपहरण कर उसे ज़बरदस्ती मुसलमान बनाया गया

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 21, 2017 13:08 IST
Ravita- India TV Hindi
Ravita

सिंध हाई कोर्ट ने पुलिस को रविता मेघवार को गुरुवार को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। लड़की के परिवार का आरोप है कि रविता का अपहरण कर उसे ज़बरदस्ती मुसलमान बनाया गया और फिर एक मुसलमान से शादी करवा दी गई।

कोर्ट ने रविता के पिता सतराम दाल मेघवार की याचिका पर ये आदेश दिया है। मेघवार ने कोर्ट से कहा कि उनकी बेटी की उम्र 16 साल है और 6 जून को उसका अपहरण कर तथा धर्म परिवर्तन कराकर  शादी करवा दी गई।

मेघवार के अनुसार धर्मांतरण के बाद उनकी बेटी का नाम गुलनाज़ रख दिया गया और उसी दिन मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में 36 साल के सय्यद नवाज़ अली शाह से उसकी शादी करवा दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का जन्म 14 जुलाई 2001 में हुआ था।

उनके वकील का कहना है कि सिंध बाल विवाह कानून के तहत ये शादी ग़ैरकानूनी है।

इस बीच रविता ने अपने माता-पिता से उसे अपने पति के साथ रहने की अपील की है। उसका कहना है कि शादी करने और इस्लाम क़ुबूल करने का फ़ैसला उसका अपना है।

रविता ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि वह शादी से खुश है। उसने ये भी कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया था। वह शाह से प्रेम करती थी और अपनी मर्ज़ी से उसके साथ गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement