
लाहौर: राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ की सभी संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश जारी किया है। कुछ दि्न पहले ही नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लोकलेखा समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था।
Lahore: National Accountability Bureau (NAB) issues orders to freeze all assets of former Punjab Chief Minister Shahbaz Sharif. #Pakistan (file pic) pic.twitter.com/KRdFGI2FNt
— ANI (@ANI) December 3, 2019
उन्होंने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के साथ लंदन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यह इस्तीफा 18 नवंबर को नेशनल एसेंबली के स्पीकर असद कासर को सौंपा था।