Friday, April 26, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: हिंदू छात्रा की हत्या से पहले किया गया था बलात्कार, ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुई पुष्टि

पाकिस्तान में हॉस्टल के कमरे में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिली एक हिंदू मेडिकल छात्रा की अंतिम ऑटोप्सी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 07, 2019 12:07 IST
Pakistan, Pakistan Hindu Girl Raped, Pakistan Hindu Doctor Murdered- India TV Hindi
Autopsy report confirms rape, murder of Hindu girl student in Pakistan | PTI Representational

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के अपने कमरे में सितंबर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिली एक हिंदू मेडिकल छात्रा की अंतिम ऑटोप्सी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था। आपको बता दें कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले इस मामले में हिंदू छात्रा का शव 16 सितंबर को लरकाना स्थित शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी (SBBMU) के हॉस्टल में उनके कमरे में सीलिंग पंखे से लटकता पाया गया था।

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) प्रोग्राम की अंतिम वर्ष छात्रा थीं। अंतिम ऑटोप्सी रिपोर्ट लरकाना के चंदका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (CMCH) द्वारा जारी की गई। CMCH वीमेन मेडिको-लीगल ऑफिसर डॉ. अमृता के अनुसार, निमृता की मौत दम घुटने से हुई थी। वहीं, एक DNA परीक्षण ने मृतका के शरीर में पुरुष डीएनए होने की पुष्टि की। मृतका के कपड़ों पर वीर्य के अवशेष मिले थे। इसके साथ ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने की भी पुष्टि हुई है।

इस ऑटोप्सी रिपोर्ट ने मृतका के भाई, जो कि खुद एक डॉक्टर हैं, के दावों को सही ठहराया। उन्होंने अपनी बहन की हत्या होने की बात कही थी। उनके अनुसार निमृता न तो अवसादग्रस्त थी न ही अपने जीवन से परेशान थी, जिससे वह आत्महत्या जैसा कदम उठाए। घटना को लेकर बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद सिंध सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। सिंध हाईकोर्ट (SHC) के निर्देश पर लरकाना जिला और सत्र न्यायाधीशों की निगरानी में हत्या की आगे की जांच जारी है। (IANS)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement