Friday, April 26, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के कराची में गर्मी और लू से 3 दिनों में 65 लोगों की मौत

तापमान बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 22, 2018 21:41 IST
pakistan- India TV Hindi
pakistan

कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले तीन दिनों में गर्मी और लू के चलते कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है। तापमान बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तापमान कल 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, करीब 114 शव ईधी फाउंडेशन के कराची में कोरांगी और सोहराब गोठ इलाकों में स्थित मुर्दाघरों में लाये गये। इनमें से कम से कम 65 शव लू से मरने वाले लोगों के थे।

फाउंडेशन चलाने वाले फैसल ईधी ने बताया कि लू से मरने वाले ज्यादातर लोग लांधी और कोरांगी के रहने वाले थे। हालांकि, सिंध के स्वास्थ्य सचिव फजलुल्ला पेचुहो ने इस बात से इनकार किया है कि कराची में लू के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement