Thursday, April 18, 2024
Advertisement

कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ‘शरण’ में गया पाकिस्तान, गुतारेस और कुरैशी में हुई बात

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटने के बाद से ही पाकिस्तान बेचैन है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 25, 2019 6:59 IST
Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi dials UN chief Antonio Guterres over Kashmir- India TV Hindi
Pakistan Prime Minister Imran Khan | AP File

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटने के बाद से ही पाकिस्तान बेचैन है। इसी बेचैनी में उसके नेता भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए दुनिया के तमाम देशों और संस्थाओं के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि अपनी इस कवायद में उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर में ‘पनप रही और संवेदनशील होती स्थिति’ से अवगत कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से शनिवार को फोन पर बात की।

भारत के कदम के बाद से ही बौखलाया हुआ है पाक

गुतारेस के साथ हुई बातचीत के ब्यौरे उपलब्ध कराने के लिए इस्लामाबाद में मीडिया से कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान में भूमिका निभाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया था जब नई दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट कर दिया था कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा निरस्त करने के लिए अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करना एक आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को भी सचाई स्वीकार करने की सलाह दी थी। 

Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi dials UN chief Antonio Guterres over Kashmir

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी | AP

कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान शांति चाहता है
कुरैशी ने कहा, ‘मैंने अपनी बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में संवेदनशील बनी हुई स्थिति का उल्लेख किया।’ कुरैशी ने बताया कि गुतारेस ने कहा कि वह तनाव को खत्म करने के लिए पहले की ही तरह अब भी तैयार हैं और संभवत: इस मुद्दे पर चर्चा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ्रांस में जी7 शिखर वार्ता से इतर मुलाकात भी करेंगे। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा परिषद की बैठक कराने के लिए गुतारेस का शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन कश्मीर के लोगों की व्यथा का समाधान जरूरी है जो पिछले 20 दिनों से दिन-रात कर्फ्यू के साये में जी रहे हैं। 

Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi dials UN chief Antonio Guterres over Kashmir

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस | AP

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के सामने कुरैशी ने रखी यह मांग
विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने महासचिव को बताया कि कश्मीर के कुछ लोग संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी जा रही है। कुरैशी ने कहा कि गुतारेस के साथ बातचीत में उन्होंने कश्मीर में हुई गिरफ्तारियों के साथ ही भोजन एवं दवाओं के अभाव का भी जिक्र किया। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने गुतारेस से कश्मीर की स्थिति की गंभीरता को पी-5 नेतृत्व के समक्ष उठाने को कहा है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की मांग है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त कश्मीर मुद्दा उठाने के अपने प्रयास जारी रखें, साथ ही इलाके का दौरा करने की मांग उठाएं और विश्व को इसके बारे में बताएं। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement