Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्‍तान: कसूर में 7 साल की बच्‍ची का रेप और मर्डर करने वाले शख्स को दी फांसी

पाकिस्‍तान में एक 7 साल की बच्‍ची का रेप और मर्डर करने वाले शख्‍स को फांसी दे दी गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 17, 2018 8:53 IST
Pakistan executes man convicted for rape and murder of...- India TV Hindi
Pakistan executes man convicted for rape and murder of 7-year-old (representational image)

पाकिस्‍तान में एक 7 साल की बच्‍ची का रेप और मर्डर करने वाले शख्‍स को फांसी दे दी गई। पाकिस्तान के कसूर शहर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा हत्या का मामला लंबे समय तक चर्चा में रहा था। पाकिस्‍तान की एक विशेष अदालत ने इसी साल अगस्‍त में दोषी को बाल दुष्‍कर्म सहित तीन मामलों में एक साथ 12 मृत्‍युदंड की सजा सुनाई थी। दोषी युवक इमरान अली को बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे लाहौर की कोट लखपत जेल में फांसी दे दी गई। इस मौके पर मजिस्‍ट्रेट आदिल सरवर के साथ मृतक बच्‍ची के पिता भी मौजूद थे।

आपको बता दें कि इस मामले में 4 जनवरी को 7 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि कसूर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा हत्या पर देश भर में आक्रोश फैल गया था और प्रदर्शन हुए थे। डीएनए मिलाने के बाद 23 जनवरी को अली को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: कसूर में बच्ची का रेप और मर्डर करने वाले शख्स को 12 सजा-ए-मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोषी इमरान अली को 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा हत्या के जुर्म में पहले ही फरवरी में 4 सजा-ए-मौत, उम्रकैद की एक सजा, 7 साल की कैद और 41 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी थी। दोषी ने कम से कम 8 अन्य लड़कियों के साथ दुष्कर्म का जुर्म भी स्वीकार किया था। अगस्‍त में आतंकवाद निरोधक अदालत ने जेल की काल-कोठरी में मौत की सजा का इंतजार कर रहे अली को 3 अन्य लड़कियों के साथ दुष्कर्म तथा हत्या के मामले में 12 सजा-ए-मौत सुनाई गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement