Friday, April 26, 2024
Advertisement

अमेरिकी दूतावास को यरूशलम ले जाने का फैसला, आईओसी ने की निर्णय की निंदा

इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) ने अमेरिका द्वारा अपना दूतावास यरूशलम ले जाने और विवादित शहर को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले की शनिवार को आलोचना की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 01, 2019 11:41 IST
IOC Summit - India TV Hindi
IOC Summit 

मक्का। इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) ने अमेरिका द्वारा अपना दूतावास यरूशलम ले जाने और विवादित शहर को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले की शनिवार को आलोचना की। 

सत्तावन देशों के संगठन ने एक बयान में कहा कि संगठन अमेरिका और ग्वाटेमाला के दूतावासों को यरूशलम स्थानांतरित करने की निंदा करता है और सभी सदस्यों से उन देशों का ‘बहिष्कार’ करने का अनुरोध करता है जिन्होंने यरूशलम में अपने राजनयिक मिशन खोले हैं। आईओसी के सम्मेलन की मेजबानी सऊदी अरब इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में कर रहा है। 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर को इस महीने के अंत में बहरीन में एक सम्मेलन में अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित पश्चिम एशिया शांति योजना के आर्थिक पहलुओं को जारी करना है। 

ट्रंप ने इस योजना को ‘सदी का समझौता’ बताया है लेकिन फलस्तीनियों ने इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप प्रशासन की नीतियां इज़राइल के पक्ष में झुकी दिखती है। इज़राइल का दावा है कि यरूशलम उसकी अभिन्न और अविभाजित राजधानी है, जबकि फलस्तीन शहर के पूर्वी हिस्से पर अपना दावा करता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement