Friday, March 29, 2024
Advertisement

रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी पर बाधाएं उत्पन्न कर रहा है म्यांमार

बांग्लादेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने आरोप लगाया है कित करीबन 7,50,000 रोहिंग्या शरणार्थियों को स्वदेश वापस भेजने के प्रयासों को म्यांमार बाधित कर रहा है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: March 07, 2018 18:41 IST
 Myanmar are creating obstacles on the return of Rohingyas...- India TV Hindi
Myanmar are creating obstacles on the return of Rohingyas muslims

ढाका: बांग्लादेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने आरोप लगाया है कि तकरीबन 7,50,000 रोहिंग्या शरणार्थियों को स्वदेश वापस भेजने के प्रयासों को म्यांमार बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मुस्लिमशरणार्थी शायद ही कभी अपने देश लौटे पाएंगे। बांग्लादेश के वित्त मंत्री एएमए मुहित ने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश के बीच नवंबर में हस्ताक्षरित रोहिंग्याओं की स्वदेश वापसी संबंधी समझौता असफल हो सकता है। उनकी सरकार का यह आधिकारिक रूख है कि शरणार्थियों को अंतत: वापस लौटना ही चाहिए। (और दो महीने तक चलेगी शरीफ परिवार के खिलाफ सुनवाई )

मंत्री ने मंगलवार को ढाका में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि रोहिंग्या लोगों को वापस भेजा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप अनुमान लगा सकते हैं कि बहुत कम संख्या में लोग बर्मा लौटेंगे। पहला कारण तो यह है कि बर्मा बहुत कम को अपनाएगा और दूसरा कारण यह कि सताए जाने के डर से शरणार्थी कभी लौटेंगे ही नहीं।’’ बांग्लादेश ने जोर देकर कहा है कि स्वदेश वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

पिछले महीने उसने म्यांमार को 8,000 शरणार्थियों के नाम सौंपे थे जिनके रखाइन राज्य में लौटने की उम्मीद है। योजना शुरू होने से पहले विवादों में फंस गई। अधिकार समूहों और संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अभी परिस्थितियां उनकी वापसी के लिहाज से अनुकूल नहीं है। दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश के शिविरों में रह रहे शरणार्थियों ने भी इस विचार का विरोध किया है। उन्हें आशंका है की रखाइन वापस होने पर वह सुरक्षित नहीं होंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement