Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अमेरिका के कई अधिकारियों की नीयत खराब: चीन

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंगश्वांग ने कहा कि 'चीन के अफ्रीकी संघ(एयू) मुख्यालय की निगरानी' विशुद्ध रूप से पश्चिमी मीडिया द्वारा बनाया गया 'झूठा समाचार' है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 12, 2019 13:32 IST
अमेरिका, चीन- India TV Hindi
Image Source : AGENCY अमेरिका के कई अधिकारियों की नीयत खराब: चीन

बीजिंग | चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंगश्वांग ने कहा कि 'चीन के अफ्रीकी संघ(एयू) मुख्यालय की निगरानी' विशुद्ध रूप से पश्चिमी मीडिया द्वारा बनाया गया 'झूठा समाचार' है। अमेरिकी अधिकारियों ने एक बार फिर अनुमान लगाया कि चीन एयू डेटा चोरी करने के लिए हुआवेई का उपयोग करता है, जो पूरी तरह से बुरी नीयत रखने वाला है।

Related Stories

हाल ही में, अमेरिकी सरकार के अधिकारी ने पुर्तगाल में 2019 नेटवर्क शिखर सम्मेलन में अन्य देशों को हुआवेई उपकरणों का उपयोग करने से इनकार करने को कहा। अमेरिका का कहना है कि चीनी सरकार पांच सालों से एयू डेटा चोरी करने के लिए हुआवेई दूरसंचार उपकरणों का उपयोग कर रही है।

कंगश्वांग ने कहा कि चीन और अफ्रीका एक दूसरे के अच्छे दोस्त, अच्छे साथी और अच्छे भाई हैं। चीन के अफ्रीका के साथ सहयोग उज्‍जवल हैं और इसमें कोई स्वार्थ नहीं। अफ्रीकी नेताओं ने अफ्रीका के विकास और पुनरोद्धार के सबसे भरोसेमंद साथी के रूप में चीन की प्रशंसा की। हमें उम्मीद है कि अमेरिका निष्पक्ष रूप से चीन-अफ्रीका सहयोग का व्यवहार कर सकेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement