Friday, April 19, 2024
Advertisement

ताइवान के बाद चीन में मैगी का कहर

बीजिंग: चीन के क्वांगझू शहर में आज मैगी तूफान आने के साथ ही शहर में 118 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे पहले यह तूफान ताइवान में तबाही मचा चुका

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: September 28, 2016 14:16 IST
 demo pic- India TV Hindi
demo pic

बीजिंग: चीन के क्वांगझू शहर में आज मैगी तूफान आने के साथ ही शहर में 118 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे पहले यह तूफान ताइवान में तबाही मचा चुका है। चीन में इस साल आने वाला मैगी 17वां तूफान है। इस वजह से फुजिआन प्रांत के तटीय इलाकों में बारिश हुई है। प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण दफ्तर ने बताया कि फुजिआन की चार कांउटिज और एक शहर में 300 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जबकि 15 काउंटीज, जिलों और शहरों में 200 मिमी से 300 मिमी के बीच बारिश हुई है।

स्थानीय नदियों ने खतरे के निशान को पार कर दिया। चीन मैगी के लिए पहले ही नारंगी अलर्ट जारी कर चुका है। प्रांतीय राजधानी फुझोउ में तेज़ा हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र ने बताया कि प्रांत में आज तेज हवाओं के साथ और बारिश हो सकती है। सरकारी शिन्हुआ एजेंसी ने कहा कि ताइवान में इसने चार लोगों की जान ले ली और 268 लोग जख्मी हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement