Friday, March 29, 2024
Advertisement

खालिदा जिया विशेष सरकारी अस्पताल में हुईं भर्ती, शरीर का हिस्‍सा नहीं कर रहा है काम

जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीएनपी की प्रमुख खालिदा जिया का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को ढाका में एक विशेष सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 06, 2018 19:48 IST
khalida zia- India TV Hindi
Image Source : KHALIDA ZIA khalida zia

ढाका। जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीएनपी की प्रमुख खालिदा जिया का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को ढाका में एक विशेष सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अदालत के आदेश के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

73 वर्षीय जिया के खिलाफ इस समय भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुकदमा चल रहा है। मुकदमा 19वीं सदी में अंग्रेजों द्वारा निर्मित एक जेल के भीतर बनाए गए अस्थायी अदालत कक्ष में चल रहा है। जिया इसी जेल में बंद हैं और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने हाल में अदालत में कहा था कि उनके शरीर का एक हिस्सा (एक हाथ और एक पैर) धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहा है। गुरुवार को उच्च न्यायालय ने जिया को बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराने का निर्देश दिया था। 

एक रिट याचिका के जवाब में अदालत ने अधिकारियों से जिया के स्वास्थ्य की जांच करने और उनका इलाज शुरू करने के लिए एक पांच सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड का गठन करने को कहा था। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख जिया को शनिवार दोपहर को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement