Thursday, March 28, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर बने पूर्व न्यायाधीश नसीरुल मुल्क

पूर्व जज नसीरुल मुल्क ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तान के सातवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 01, 2018 15:16 IST
Justice Nasirul Mulk takes oath as caretaker Prime Minister of Pakistan- India TV Hindi
Justice Nasirul Mulk takes oath as caretaker Prime Minister of Pakistan

इस्लामाबाद: पूर्व जज नसीरुल मुल्क ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तान के सातवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जस्टिस नसीरुल मुल्क ने जुलाई में होने वाले आम चुनाव से पहले नेशनल असेंबली औपचारिक रूप से भंग किए जाने के घंटे भर बाद शपथ ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मुल्क को शपथ दिलाई। आपको बता दें कि नसीरुल मुल्क को सरकार व विपक्ष दोनों के द्वारा सर्वसम्मति से नामित किया गया था। 

पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि जस्टिस नसीरुल मुल्क एक ऐसे शख्स हैं, जिनकी नियुक्ति पर कोई आपत्ति नहीं करेगा। तीसरी नेशनल असेंबली के पांच साल के संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। हालांकि, नागरिक शासन के तहत सिर्फ दूसरी नेशनल एसेंबली ने अपना कार्यकाल पूरा किया। रिपोर्टस के मुताबिक, 3 नेशनल एसेंबलियों ने बीते 16 सालों में 7 प्रधानमंत्री चुने हैं। 

गौरतलब है कि जस्टिस मुल्क उन 7 जजों में से एक हैं, जिन्होंने 3 नवंबर, 2007 को आदेश जारी कर मुशर्रफ द्वारा देश में आपातकाल घोषित करने को असंवैधानिक करार दिया था। इस दौरान मुशर्रफ ने जजों को नजरबंद कर दिया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री का काम संसद भंग करने और नई सरकार के शपथ ग्रहण करने के मध्य की अवधि में देश चलाने का होता है। PML-N और विपक्ष के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को लेकर लंबे समय से गतिरोध चल रहा था, जो अंतत: खत्म हो गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement