Friday, March 29, 2024
Advertisement

अमेरिका के साथ युद्ध की आशंका पर ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने दिया यह बड़ा बयान

खाड़ी के हालात को देखते हुए दुनिया के तमाम लोगों को अमेरिका-ईरान युद्ध का डर सता रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 15, 2019 8:55 IST
Iranian Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei says there will be no war with United States | AP File- India TV Hindi
Iranian Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei says there will be no war with United States | AP File

तेहरान: खाड़ी के हालात को देखते हुए दुनिया के तमाम लोगों को अमेरिका-ईरान युद्ध का डर सता रहा है। हालांकि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के साथ कोई युद्ध नहीं होने जा रहा है। खामनेई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों को दिए एक भाषण में खामनेई ने कहा है कि तेहरान और अमेरिका के बीच जो हुआ वह एक सैन्य मुठभेड़ के बजाय संकल्प का परीक्षण था।

पॉम्पियो ने भी युद्ध की संभावना से किया इनकार

वेबसाइट ने उनके हवाले से कहा है कि कोई युद्ध नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ना तो हम और ना ही वह (अमेरिका) युद्ध चाहता है। वे जानते हैं कि यह उनके हित में नहीं है।’ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी मंगलवार को कहा कि अमेरिका ईरान से युद्ध नहीं चाहता। पॉम्पियो ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है लेकिन तेहरान पर दबाव बनाए रखने का संकल्प लिया। रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव के साथ सोची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पॉम्पियो ने यह बात कही थी।

ट्रंप ने कहा, ‘तो हम और भी ज्यादा सैनिक भेजेंगे’
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस खबर को खारिज कर दिया कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है यह फर्जी खबर है। क्या मुझे ऐसा करना चाहिए? लेकिन अभी हमने इसके लिए योजना नहीं बनायी है। उम्मीद है कि हम इस पर योजना नहीं बना रहे। अगर हमने ऐसा किया तो कहीं अधिक सैनिक भेजेंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement