Saturday, April 20, 2024
Advertisement

काबुल में भारतीय दूत के घर में गिरा रॉकेट

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार काबुल स्थित भारतीय दूतावास इंडिया हाउस के भीतर आज एक रॉकेट गिरा लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 06, 2017 15:50 IST
kabul- India TV Hindi
kabul

काबुल: विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार काबुल स्थित भारतीय दूतावास इंडिया हाउस के भीतर आज एक रॉकेट गिरा लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (जनता के कड़े एतराज के बावजूद जापान ने शुरू किया परमाणु रिएक्टर)

स्रोतों के अनुसार रॉकेट परिसर के वॉलीबॉल मैदान में गिरा। भारतीय राजदूत के आवास के अलावा परिसर में अन्य कर्मचारी भी रहते हैं। नई दिल्ली के एक सूत्र ने बताया, अभी तक किसी के भी घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना पूर्वाह्न सवा 11 बजे के आसपास हुई है।

यह हमला राजधानी में पिछले सप्ताह के भयंकर विस्फोट के बाद हई। पिछले सप्ताह के हमले में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय दूतावास परिसर में रॉकेट गिरने के बीच ही राजधानी में आज सुबह काबुल प्रक्रिया बैठक शुरू हुई है। भारत सहित कम से कम 23 देशों के प्रतिनिधि अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के लक्ष्य से इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement