Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सऊदी हवाई अड्डे पर विद्रोहियों के हमले में एक भारतीय नागरिक समेत नौ लोग घायल

यमन में ‘कोअलिशन फॉर द स्पोर्ट ऑफ लेजिटिमेसी’ के प्रवक्ता कर्नल तुरकी अल-मलिकी ने एक बयान में कहा, ‘‘आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक आतंकवादी हमले में नौ असैन्य घायल हुए हैं जिनमें आठ सऊदी अरब के नागरिक हैं और एक भारतीय नागरिक है।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 02, 2019 18:55 IST
airport - India TV Hindi
Image Source : TWITTER प्रतिकात्मक तस्वीर

रियाद। दक्षिणी सऊदी अरब के आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यमन के विद्रोहियों ने मंगलवार को हमला कर दिया जिसमें एक भारतीय नागरिक समेत नौ लोग घायल हो गये। सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 

यमन में ‘कोअलिशन फॉर द स्पोर्ट ऑफ लेजिटिमेसी’ के प्रवक्ता कर्नल तुरकी अल-मलिकी ने एक बयान में कहा, ‘‘आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक आतंकवादी हमले में नौ असैन्य घायल हुए हैं जिनमें आठ सऊदी अरब के नागरिक हैं और एक भारतीय नागरिक है।’’

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने कर्नल अल मलिकी के हवाले से बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने इस हमले के लिए हूती मिलिशिया को जिम्मेदार ठहराया है।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने ट्वीट किया कि इस घटना के कारण हवाई अड्डे पर हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। 

इससे पूर्व हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने कहा था कि विद्रोहियों ने ड्रोनों से ‘‘आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमानों को निशाना बनाकर एक व्यापक अभियान चलाया।’’

यूएई ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। यूएई विदेश मंत्रालय और ‘इंटरनेशनल कॉपरेशन’ ने एक बयान में कहा कि यूएई और सऊद अरब की सुरक्षा कड़ी है। उसने एक बयान में कहा, ‘‘(सऊदी) राजशाही की सुरक्षा को कोई भी खतरा यूएई की सुरक्षा और स्थिरता को खतरा माना जायेगा।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement