Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मालदीव में राजनीतिक घटनाक्रम पर भारत ने जताई चिंता

भारत ने मालदीव में राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए इस द्विपीय देश में राजनीतिक प्रक्रिया जल्द बहाल करने की अपील की......

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 29, 2018 6:57 IST
India expresses concern over political developments in...- India TV Hindi
India expresses concern over political developments in Maldives

नई दिल्ली: भारत ने मालदीव में राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए इस द्विपीय देश में राजनीतिक प्रक्रिया जल्द बहाल करने की अपील की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत को लगता है कि न्यापालिका सहित लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से काम करने देने से वहां अनुकूल माहौल बनने में मदद मिलेगी। 

रवीश कुमार ने कहा, 'हमने आपातकाल (मालदीव में) हटाने का स्वागत किया और मालदीव की सरकार से राजनीतिक प्रक्रिया जल्द बहाल करने तथा न्यायपालिका सहित लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र एवं पारदर्शी तरीके से काम करने देने की अपील की है।' 

रवीश ने कहा इससे वहां इस साल के अंत में सुचारू रूप से चुनाव करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा। गौरतलब है कि भारत ने इस माह की शुरूआत में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गय्यूम तथा देश के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को बिना निष्पक्ष सुनवाई के लंबी कैद की सजा सुनाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement