Friday, March 29, 2024
Advertisement

कश्मीर के कारण पाक से बातचीत करने से बच रहा है भारत: अजीज

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि कश्मीर और अन्य मुद्दों पर बातचीत से बचने के लिए भारत पाकिस्तान के साथ शांतिवार्ता करने से बच रहा है।

Bhasha Bhasha
Updated on: June 29, 2016 17:49 IST
sartaj aziz- India TV Hindi
sartaj aziz

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि कश्मीर और अन्य मुद्दों पर बातचीत से बचने के लिए भारत पाकिस्तान के साथ शांतिवार्ता करने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बातचीत करने से नहीं बच रहा है।

टेलीविजन पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इंटरव्यू के दौरान उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीज ने कहा, ‘दरअसल भारत बातचीत करने से बच रहा है, क्योंकि उसे पता है कि उसको कश्मीर और अन्य मुद्दों पर वार्ता मंच पर चर्चा करनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री का तर्क समझ से परे है।’

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, अजीज ने कहा, हमारे पास भारत के साथ विस्तृत और संयोजित बातचीत की रूपरेखा है, जिसमें लोगों के बीच आपसी संपर्क, वीजा और मछुआरों के मामले, व्यापार और आर्थिक सहयोग, कश्मीर, सियाचीन और सर क्रीक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सियाचीन में भारतीय सेना की मौजूदगी है और पिछली बार जब दोनों सरकारों में एक सहमति बनी भी तो भारत की सेना ने उससे इनकार कर दिया था।

सोमवार को दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने कहा था कि उनके कूटनीतिक प्रयासों के कारण दुनिया यह देख चुकी है कि भारत को अब पाकिस्तान से बातचीत करने में कोई हिचक नहीं है। मोदी ने कहा था, हमारे रूख से पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच उसे इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने में दिक्कत होने लगी है। इस वर्ष के आरंभ में हुए पठानकोट एयर बेस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच बातचीत प्रभावित हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement