Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को छड़ों से पीटा, 12 साल के बच्चे समेत 36 गिरफ्तार

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की ओर से रविवार रात अधिकारियों पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमले किए जाने के बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 26, 2019 9:59 IST
Hong Kong police arrest 36, youngest aged 12, after violent protests | AP- India TV Hindi
Hong Kong police arrest 36, youngest aged 12, after violent protests | AP

हांगकांग: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की ओर से रविवार रात अधिकारियों पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमले किए जाने के बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का दायरा हाल ही में तब और व्यापक हो गया जब लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के जरिए बीजिंग समर्थक सरकार को इसमें निशाना बनाया जाने लगा। प्रदर्शनकारी पिछले 3 महीनों से सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं और इस दौरान कई बार उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुख भी अख्तियार किया।

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

सुएन वान जिले में एक निकटवर्ती खेल स्टेडियम में रविवार को प्रदर्शनकारियों की एक रैली हुई। बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया। वहीं कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पुलिस को रोकने के लिए सड़क पर अस्थायी अवरोधक लगा दिए। रैली के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी के तौर पर पहले झंडे दिखाए और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। साथ ही पुलिस ने सड़कों पर पानी की बौछार करने वाले वाहन भी दौड़ाए। 

Hong Kong police arrest 36, youngest aged 12, after violent protests | AP

हांगकांग में पुलिस से टकराव करते प्रदर्शनकारी | AP

अधिकारियों की प्रदर्शनकारियों ने की पिटाई
इस दौरान संकेतों के जरिए प्रदर्शनकारियों को यह चेतावनी दी गई कि अगर वे नहीं हटेंगे तो जेट विमानों की तैनाती की जाएगी। इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई। टीवी फुटेज में दिखाया गया कि पानी की धार छोड़ी गई। लेकिन यह शायद चेतावनी या परीक्षण के लिए था क्योंकि पानी की धार प्रदर्शनकारियों तक नहीं पहुंची। लाठियां और लोहे की छड़ें लिए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अधिकारियों को सड़कों पर दौड़ाया जिसके बाद अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए हाथों में शील्ड (बचाव कवच) ले लीं। 

जमीन पर गिरे अधिकारी ने चलाई गोली
पुलिस ने बताया कि एक अधिकारी जमीन पर गिर पड़ा और प्रदर्शनकारियों से घिरने के बाद उसने चेतावनी स्वरूप गोली चला दी। गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, आक्रामक हथियार रखने और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के मामले में 12 वर्षीय एक बच्चे सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो ‘बड़े पैमाने पर गड़बड़ी’ की स्थिति में सिर्फ निगरानी कैमरों और कई नोजलों से युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने की वजह से हांगकांग की मेट्रो सेवा को कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया था। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का जवाब नहीं दिया इसलिए हिंसक रुख अपनाना पड़ा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement