Friday, April 19, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में हिंदू कारोबारी और बेटे की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लूटपाट का विरोध करने पर एक हिंदू कारोबारी तथा उसके बेटे का गोली मार कर कत्ल कर दिया गया। ‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ’ ने रिपोर्ट दी है कि घटना प्रांत के हब जिले के गडानी इलाके में कल हुई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 13, 2018 13:54 IST
Hindu businessman and son shot dead in Pakistan- India TV Hindi
Hindu businessman and son shot dead in Pakistan

इस्लामबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लूटपाट का विरोध करने पर एक हिंदू कारोबारी तथा उसके बेटे का गोली मार कर कत्ल कर दिया गया। ‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ’ ने रिपोर्ट दी है कि घटना प्रांत के हब जिले के गडानी इलाके में कल हुई। पुलिस ने बताया कि जय पाल दास और उसके बेटे गिरिश नाथ ने कल एक सीमेंट फैक्ट्री के पास लूटपाट की कोशिश का विरोध किया था जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। (कुछ लोग अमेरिका और चीन के बीच दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं- चीनी रीजदूत )

पुलिस ने चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इस बीच, लसबेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हाशिम ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के सलाहकार धनीश कुमार के साथ हिन्दू समुदाय से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया।

हाशिम ने कहा , ‘‘ एक जांच दल को अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और वे जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे। ’’ उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय के रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के कड़े उपाए किए गए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement