Thursday, March 28, 2024
Advertisement

जब नर्स ने विदेशी मरीज को लिखा ऐसा मैसेज, जानिए फिर क्या हुआ

नर्स के इस नोट की तस्वीर को किसी ने रेडिट पर शेयर किया था, जिसके बाद यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर नर्स की भाषा का अंदाजा लगाने वालों का भूचाल आ गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 01, 2019 20:30 IST
note- India TV Hindi
note

कई बार लोगों को भाषा की वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चीन में एक नर्स को ऐसे ही समस्या सामना करना पड़ा और नर्स द्वारा मरीज को लिखे गए मैसेज ने मरीज की हालत खराब कर दी। दरअसल, चीन में पढ़ने गया एक विदेशी छात्र बीमार होने की वजह से चीन के ही किसी हॉस्पीटल में भर्ती था और मजेदार बात तो यह है कि उसकी देखरेख एक ऐसी नर्स कर रही थी जिसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती थी।

मरीज की सर्जरी होनी थी जिसे मरीज को बताना था इसके लिए नर्स ने एक तरीका निकाला। उसने चित्रों के द्वारा एक मैसेज लिखा कि आज रात 10 बजे के बाद न कुछ खाना है, न पीना है। कल सुबह आठ बजे ऑपरेशन होगा। उसने खाने के लिए चम्मच-चॉपस्टिक्स के साथ एक भरी हुई कटोरी बनाई है और और पानी समझाने के लिए नल के नीचे कप बनाया है। नल से बकायदा पानी भी निकल रहा है। ऑपरेशन के बारे में बताने लिए उसने चाकू बनाया है और चाकू से खून की बूंद भी टपकाई है।

नर्स के इस नोट की तस्वीर को किसी ने रेडिट पर शेयर किया था, जिसके बाद यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर नर्स की भाषा का अंदाजा लगाने वालों का भूचाल आ गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement