Friday, March 29, 2024
Advertisement

सऊदी अरब: मक्का-मदीना को जोड़ने वाले हरमेन हाई स्पीड ट्रेन स्टेशन पर लगी आग, 5 घायल

बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि इसको काबू में करने के लिए 12 घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 30, 2019 8:56 IST
Fire engulfs new Saudi high-speed rail station in Jeddah | AP- India TV Hindi
Fire engulfs new Saudi high-speed rail station in Jeddah | AP

रियाद: सऊदी अरब के जेद्दा में स्थिति हरमेन हाई स्पीड ट्रेन स्टेशन पर आग लगने से 5 लोग जख्मी हो गए। आग इतनी भीषण थी कि कई फीट ऊंचे धुएं का गुबार घंटों तक आसमान में उठता रहा। आपको बता दें कि यह रेलवे लाइन इस्लाम के 2 सबसे पवित्र शहरों मक्का और मदीना को जोड़ती है। सरकारी अल अखबारिया टीवी ने खबर दी है कि इस दुर्घटना में 5 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 4 का इलाज स्टेशन पर ही हो गया था जबकि एक घायल को अस्पताल ले जाया गया।

आग को काबू करने में लगे 12 घंटे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग स्थानीय समयनुसार दोपहर 12 बजकर करीब 35 मिनट पर लगी। बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि इसको काबू में करने के लिए 12 घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी। आग को बुझाने में हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई। इस घटना में कुल 5 लोगों के घायल होने की खबर हैं, जिनमें से 4 का इलाज स्टेशन पर मौजूद मेडिकल कर्मियों द्वारा कर दिया गया। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगली सूचना तक इस रेलवे लाइन पर परिचान रोक दिया गया है।


सितंबर 2018 में खुली थी रेलवे लाइन
मक्का और मदीना को जोड़ने वाली इस रेलवे लाइन को सितंबर 2018 में शुरू किया गया था। 450 किलोमीटर लंबी हरमेन रेलवे लाइन के निर्माण में कुल 7.3 बिलियन डॉलर (लगभग 51 हजार करोड़ रुपये) का खर्च आया था। आपको बता दें कि यह पूरे मिडिल ईस्ट में सबसे लंबी इलेक्ट्रिक स्पीड रेलवे लाइन है। यह पूरा प्रॉजेक्ट प्रिंस सलमान ने विजन 2030 का हिस्सा है और इसका निर्माण देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है क्योंकि सुऊदी अरब तेल की कमाई पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement