Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: नवाज के ‘साथी’ रहे SECP के पूर्व प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पाकिस्तान की एक अदालत ने यहां शनिवार को देश के पूर्व सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SECP) के अध्यक्ष जफर हेजाजी को बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार का अवैध रूप से समर्थन करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 29, 2017 21:16 IST
Zafar Hijazi- India TV Hindi
Zafar Hijazi

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने यहां शनिवार को देश के पूर्व सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SECP) के अध्यक्ष जफर हेजाजी को बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार का अवैध रूप से समर्थन करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

हिजाजी को इस महीने की शुरूआत में संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब नवाज शरीफ एवं उनके परिवार के खिलाफ पनामा मामले की जांच कर रही JIT की ओर से जारी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि SECP के पूर्व प्रमुख ने चौधरी सुगर मिल्स से संबंधित रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की। आरोप है कि पूर्व बाजार नियामक ने चौधरी शुगर मिल्स से संबंधित रिकॉर्ड बदल दिए थे। 

FIA ने अदालत से हेजाजी को 3 दिन की रिमांड पर देने का अनुरोध किया था, जिसे हेजाजी के वकील अजिद नफीस ने चुनौती दी थी। वकील ने तर्क दिया था कि उनका मुवक्किल पहले ही FIA की हिरासत में 7 दिन तक रह चुका है। FIA के अनुरोध को खारिज करते हुए अदालत ने हेजाजी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हेजाजी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जब पानामा पेपर्स मामले में अदालत की 3 सदस्यीय खंडपीठ ने JIT की रिपोर्ट पर कार्रवाई की थी। शरीफ ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया क्योंकि शीर्ष अदालत ने उन्हें जांच के बाद पद पर बने रहने से अयोग्य घोषित कर दिया था। जांच में उनके परिवार की विदेशों में अवैध संपत्ति का पता चला है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement