Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दुबई बस दुर्घटना में जीवित बचे केरल के निधिन ने बयां किया हादसे का दर्द

घटना में जीवित बचे केरल के रहने वाले निधिन लाजी (29) के चेहरे पर मामूली चोट आयी थी। लाजी ने बताया, ‘‘चारों ओर खून ही खून था। बस की बायीं ओर बैठे अधिकतर लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वाहन में दायीं ओर बैठे लोग जीवित बच गये।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 08, 2019 16:54 IST
dubai- India TV Hindi
दुबई में हुई बस दुर्घटना में मारे गए 12 भारतीय

दुबई। दुबई में हुई भीषण बस दुर्घटना में जीवित बचे शख्स ने उस खौफनाक मंजर की दास्तां बयां की। उसने बताया कि चारों ओर सहयात्रियों की चीख-पुकार सुनायी दे रही थी। बस के अंदर हर ओर खून के छींटे थे और घायल यात्री एक दूसरे की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। दुबई में बृहस्पतिवार को एक बस सड़क किनारे लगे साइनबोर्ड से टकरा गयी थी। घटना में 12 भारतीय समेत 17 लोगों की मौत हो गयी थी।

बस ओमान की राजधानी मस्कत से दुबई आ रही थी। इसमें 31 यात्री सवार थे। बस ने साइन बोर्ड को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि साइनबोर्ड से बस का बायां हिस्सा कट गया और इसके कारण उस ओर बैठे यात्रियों की मौत हो गयी। यह बस अल राशिदिया मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर गलती से आ गयी थी, जो बसों के आवागमन के लिये निर्धारित नहीं है। 

घटना में जीवित बचे केरल के रहने वाले निधिन लाजी (29) के चेहरे पर मामूली चोट आयी थी। लाजी ने ‘खलीज टाइम्स’ को बताया, ‘‘चारों ओर खून ही खून था। बस की बायीं ओर बैठे अधिकतर लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वाहन में दायीं ओर बैठे लोग जीवित बच गये।’’

उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए लाजी ने बताया कि लोगों की चीख-पुकार सुनायी दे रही थी। उसने बताया, ‘‘सीट पर जहां तहां खून और क्षत-विक्षत शव बिखरे थे। मैं एक महिला की मदद के लिये आगे बढ़ा। वह चीख रही थी। घटना में उसके पति की मौत हो चुकी थी। मैं किस्मत वाला था कि मैं बच गया। लेकिन घटना में मारे गये लोगों के लिये मुझे बहुत अफसोस है।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement