Friday, March 29, 2024
Advertisement

भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की, घटना को बताया कायराना हमला

भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 23, 2018 15:53 IST
china, pakistan, terror attack, karachi, chinese consulate, world, asia, news, latest update- India TV Hindi
भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची स्थित चीन के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत आज कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादी हमले की सख्ती से निंदा करता है।"

बयान में कहा गया है, "हम इस कायराना हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक प्रकट करते हैं।" बयान में कहा गया, "इस जघन्य हमले के अपराधियों को शीघ्रता से दंडित किया जाना चाहिए। ऐसे आतंकवादी हमले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सभी रूपों में आतंकवाद का मुकाबला करने के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हैं।" में चीन के वाणिज्य दूतावास के नजदीक शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों और तीन संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement