Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दक्षिण चीन सागर में पहली बार चीन ने तैनात किए बमवर्षक, अमेरिका ने की आलोचना

चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में पहली बार बमवर्षक विमान तैनात किए हैं। चीन के इस कदम पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता को बढ़ाएगा।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 19, 2018 14:16 IST
China Lands Bomber on South China Sea Island for First Time- India TV Hindi
China Lands Bomber on South China Sea Island for First Time

बीजिंग: चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में पहली बार बमवर्षक विमान तैनात किए हैं। चीन के इस कदम पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता को बढ़ाएगा। (देश छोड़कर भागा उत्तर कोरियाई सेना का अधिकारी, दक्षिण कोरिया पहुंचा )

चीन की वायु सेना ने बताया कि उनके एच -6 के बमवर्षक सहित युद्धक विमानों ने हाल ही में दक्षिण चीन सागर में उड़ान भरने और उतरने का प्रशिक्षण लिया है। हांग-कांग के दक्षिम चीन मोर्निंग पोस्ट में पीपुल्स लीबरेशन एयर फोर्स को यह कहते हुए उद्धृत किया , “ इस प्रशिक्षण ने वायु सेना के पूरे क्षेत्र में पहुंचने , पूरी क्षमता और सटीक समय में मार करने की क्षमता को बढ़ा दिया है। ”

चीन के इस कदम पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह कदम इस क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता बढ़ाएगा। पोस्ट की खबर के मुताबिक पेंटागन के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस्टोफर लोगन ने इस अभ्यास को चीन की ओर से इस विवादित क्षेत्र का सैन्यकरण करने की कोशिश बताया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement