Friday, April 19, 2024
Advertisement

तनाव कम करने के लिये भारत और पाक के सम्पर्क में चीन

चीन ने कहा कि वह तनाव कम करने के लिये विभिन्न माध्यमों के जरिये भारत और पाकिस्तान के सम्पर्क में है और उसने दोनों देशों से कहा है कि वे अपने मतभेदों से समुचित ढंग से निपटें

Bhasha Bhasha
Published on: September 29, 2016 17:13 IST
Chinese President- India TV Hindi
Chinese President

बीजिंग: चीन ने कहा कि वह तनाव कम करने के लिये विभिन्न माध्यमों के जरिये भारत और पाकिस्तान के सम्पर्क में है और उसने दोनों देशों से कहा है कि वे अपने मतभेदों से समुचित ढंग से निपटें एवं क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिये मिलकर काम करें । 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, "जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का सवाल है, चीन  विभिन्न माध्यमों से दोनों पक्षों के साथ सम्पर्क में है। 

क्या इस हफ्ते की शुरूआत में यहां भारत और चीन के बीच हुई पहली आतंकवाद रोधी वार्ता में उरी हमले के बाद नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मौजूदा तनाव का जिक्र हुआ। इस सवाल पर शुआंग ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान सम्पर्क बढ़ा सकते हैं और अपने मतभेदों से समुचित ढंग से निपटते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम करने के लिये मिलकर काम कर सकते हैं। 

चीन किस स्तर पर दोनों देशों के साथ सम्पर्क में रहा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों से चीन विभिन्न स्तरों पर अक्सर बातचीत करता रहा है। 

भारत, भूटान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बहिष्कार के बाद इस्लामाबाद में होने वाले अगले दक्षेस शिखर सम्मेलन के रद्द हो जाने संबंधी रिपोर्ट पर सावधानी से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गेंग ने कहा, "दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) क्षेत्रीय सहयोग संवर्धन का महत्वपूर्ण तंत्र है। चीन दक्षेस में एक पर्यवेक्षक है । हम सहयोगात्मक प्रकिया का लंबे समय से समर्थन करते रहे हैं। हम इसमें लगातार विकास और शांति एवं स्थिरता के लिये एसोसियेशन के योगदान के प्रति आशान्वित हैं। 

विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में बुधवार रात कहा गया कि चीन कश्मीर पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को महत्व देता है और उम्मीद करता है कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बनाये रखने के लिये बातचीत के चरिये मुद्दे का हल ढूंढेंगे । 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement