Friday, April 19, 2024
Advertisement

चीन AIIB के फंड में देगा 5 करोड़ डॉलर का दान

चीन के वित्त मंत्री लोउ जिवेई ने शनिवार को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के अध्यक्ष जिन लिकुन के साथ एक दान समझौता किया।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 26, 2016 7:15 IST
aiib- India TV Hindi
aiib

बीजिंग: चीन के वित्त मंत्री लोउ जिवेई ने शनिवार को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के अध्यक्ष जिन लिकुन के साथ एक दान समझौता किया, जिसके मुताबिक चीन AIIB को दान स्वरूप पांच करोड़ डॉलर देगा।

बीजिंग में शनिवार सुबह शुरू हुए बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की पहली सालान बैठक में जिन ने कहा कि इसके साथ ही चीन AIIB के विशेष फंड का पहला दानकर्ता बन जाएगा, जो सदस्य देशों की परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगा। बैठक रविवार को खत्म होगी।

AIIB बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने परियोजनाओं के पूर्ण करने के लिए शुक्रवार को विशेष फंड की मंजूरी दी थी। चीन की पहल से शुरू हुआ AIIB एक बहुपक्षीय बैंक है, जिसकी स्थापना 25 दिसंबर, 2015 को हुई थी।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement