Friday, March 29, 2024
Advertisement

PoK के रास्ते पाकिस्तान के साथ बस सेवा पर चीन ने दी सफाई, कहा कश्मीर मुद्दे रूख में बदलाव नहीं होगा

पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित बस सेवा का बचाव करते हुए चीन ने कहा कि इस्लामाबाद के साथ उसके सहयोग का क्षेत्रीय विवाद से कोई लेना देना नहीं है

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 01, 2018 16:30 IST
China clarifies that his stand would not change on Kashmir Issue despite bus service to Pakistan- India TV Hindi
China clarifies that his stand would not change on Kashmir Issue despite bus service to Pakistan

बीजिंग चीन ने गुरूवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित बस सेवा से कश्मीर मुद्दे पर हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं होगा। चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के जरिये पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित बस सेवा का बचाव करते हुए कहा कि इस्लामाबाद के साथ उसके सहयोग का क्षेत्रीय विवाद से कोई लेना देना नहीं है और कश्मीर मुद्दे पर हमारे सैद्धांतिक रुख में कोई बदलाव नहीं होगा। भारत ने बुधवार को कहा कि उसने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के तहत पीओके के जरिये दो देशों के बीच प्रस्तावित बस सेवा को लेकर चीन और पाकिस्तान के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 

भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि बस सेवा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन होगा। पाकिस्तान से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर और चीन के काशगर के बीच यह नई बस सेवा तीन नवम्बर से शुरू होगी। यह बस पीओके से होकर गुजरेगी। भारत के विरोध के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि उन्हें भारत के कूटनीतिक विरोध के बारे में जानकारी नहीं है। 

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर, चीन की स्थिति स्पष्ट है। हमने इसे कई बार स्पष्ट किया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग का क्षेत्रीय विवाद से कोई लेना देना नहीं है और कश्मीर मुद्दे पर हमारे सैद्धांतिक रुख में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’ 

चीन ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को वार्ता और विचार-विमर्श के जरिये भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय ढंग से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने सीपीईसी का बचाव करते हुए कहा कि यह चीन और पाकिस्तान के बीच एक आर्थिक सहयोग परियोजना है। उन्होंने कहा,‘‘यह किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ लक्षित नहीं है।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement