Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अमेरिका, चीन व्यापार युद्ध में कोई नहीं जीतेगा, प्रतिबंध लगाने के बजाए मुद्दों को सलाह मशवरे से सुलझाए जाने की जरूरत: शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को कहा कि जिन देशों ने संरक्षणवाद का दामन थामा है, उनके हाथ असफलता ही लगी है। शी ने चेताते हुए कहा कि अमेरिका और चीन के बीच इस व्यापार युद्ध में किसी की जीत नहीं होगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 17, 2018 16:52 IST
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग- India TV Hindi
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग  

पोर्ट मोरेसबी: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को कहा कि जिन देशों ने संरक्षणवाद का दामन थामा है, उनके हाथ असफलता ही लगी है। शी ने चेताते हुए कहा कि अमेरिका और चीन के बीच इस व्यापार युद्ध में किसी की जीत नहीं होगी। शी ने पापुआ न्यू गिनी में एशिया प्रशांत सहयोग फोरम (एपेक) सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा, "इतिहास गवाह है कि टकराव, फिर चाहे वह शीत युद्ध, आक्रामक (हॉट) युद्ध या व्यापार युद्ध के रूप में हो, इसमें किसी की जीत नहीं हुई है।"

Related Stories

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि वह चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क दोगुने से अधिक करने के लिए तैयार थे। चीन और अमेरिका के बीच इस साल व्यापार युद्ध चरम पर रहा है। व्हाइट हाउस का कहना है कि चीन की अनुचित व्यापार नीतियों की वजह से ही अमेरिका ने उस पर आयात शुल्क लगाया है। शी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक सुशासन के लिए दुनिया को साझा नियमों की जरूरत है, जो स्वार्थी एजेंडे से परे हों।

उन्होंने कहा कि सिर्फ खुलेपन और सहयोग से ही अधिक अवसर हो सकते हैं और विकास के लिए अधिक गुजाइंश बन सकती है। शी ने कहा, "असहमतियों को एक-दूसरे पर प्रतिबंध लगाने के बजाए चर्चा और सलाह मशवरे से सुलझाए जाने की जरूरत है।" पेंस ने कहा, "अमेरिका तब तक नहीं बदलेगा, जब तक चीन अपने तरीकों में बदलाव नहीं लाएगा।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement