Thursday, March 28, 2024
Advertisement

नेपाल: हाइवे से फिसलकर नदी में गिरी बस, 28 यात्रियों की मौत

नेपाल के धादिंग जिले में शनिवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो कर नदी में गिर जाने के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 28, 2017 17:51 IST
Via Google Maps- India TV Hindi
Via Google Maps

काठमांडू: नेपाल के धादिंग जिले में शनिवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो कर नदी में गिर जाने के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक भारतीय महिला शामिल है। धादिंग के पुलिस अधीक्षक ध्रुब राज राउत ने बताया कि काठमांडू से करीब 70 किलोमीटर पश्चिम में घाटबेसी मोड़ पर बस सुबह करीब 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर त्रिशुली नदी में जा गिरी। नेपाल सेना के जवानों सहित सुरक्षा बलों और सशस्त्र बलों के जवानों ने पृथ्वी राजमार्ग से लगे दुघर्टनास्थल से नदी से 16 घायल यात्रियों को बाहर निकाला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव टीम अब तक 28 शवों को निकाल चुकी है और अन्य लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है लेकिन इनमें से गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, खराब दृश्यता के कारण एक मोड़ पर तेज रफ्तार बस पर नियंत्रण पाने में चालक के असफल रहने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस में 52 यात्री यात्रा कर रहे थे।

पुलिस ने आज हुए हादसे के लिए प्रथम दृष्टया खराब दृश्यता को जिम्मेदार माना है। बस शुक्रवार की रात को राजबिराज कस्बे से चली थी। नेपाल में सड़क हादसे अक्सर होते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां सड़क हादसों में हर साल लगभग 1,800 लोग जान से हाथ धो बैठते हैं। कई बार इन हादसों के लिए वाहनों के बुरे रख-रखाव और तय सीमा से ज्यादा यात्रियों का सफर करने को जिम्मेदार माना जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement