Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अमेरिका ने तीन पाकिस्तानी अधिकारियों को यात्रा वीजा देने से किया इंकार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अमेरिका ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस ना लेने के मामले में तीन वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 14, 2019 23:16 IST
imran khan- India TV Hindi
पाकिस्तान को अमेरिका का झटका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अमेरिका ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस ना लेने के मामले में तीन वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार विदेश मामलों पर ‘नेशनल असेंबली की स्थायी समिति’ की बैठक में उन्होंने यह बात कही। 

‘द नेशन’ ने मंत्री के हवाले से कहा कि उन पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस नहीं लेने पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे। समाचार पत्र ‘डॉन’ ने तीन अधिकारियों की पहचान संयुक्त सचिव, अपर सचिव, आंतरिक और महानिदेशक, पासपोर्ट के तौर पर की है। 

कुरैशी ने कहा, “अमेरिकी अधिकारी 70 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजना चाहते हैं। हमने उन्हें यह कदम उठाने से पहले कानूनी जरूरतों को पूरा करने को कहा है।" उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि 70 पाकिस्तानियों को बुधवार को विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए अमेरिका से वापस लाया जाएगा। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement