Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूरा हुआ श्रीलंका का बदला, ईस्टर हमले के जिम्मेदार सभी लोग पकड़े गए या मार दिए गए

21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर पूरे श्रीलंका को दहलाने वाले विस्फोटों के जिम्मेदार सभी लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 07, 2019 13:35 IST
All suspects in Sri Lanka bombings arrested or dead, says Sri Lanka police | AP- India TV Hindi
All suspects in Sri Lanka bombings arrested or dead, says Sri Lanka police | AP

कोलंबो: 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर पूरे श्रीलंका को दहलाने वाले विस्फोटों के जिम्मेदार सभी लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। इन भयावह हमलों की वजह से पवित्र त्योहार के दिन पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई थी। श्रीलंका के पुलिस और सैन्य प्रमुखों ने दावा किया है कि ईस्टर आत्मघाती बमकांड में शामिल सभी इस्लामिक चरमपंथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है या उनको खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश अब सुरक्षित है और सामान्य होने की ओर अग्रसर है।

त्रिस्तरीय कमांडर्स और पुलिस प्रमुखों ने सोमवार की रात कहा कि 21 अप्रैल को हुए हमले के बाद से देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाये गए हैं और इस बात के उपाय किए जा रहे हैं कि विशेष सुरक्षा योजना को लागू किया जाए। इस हमले में 257 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें कई विदेशी भी शामिल थे। कार्यकारी पुलिस महानिरीक्षक चंदाना विक्रमसिंघे ने कहा कि उन सभी लोगों को पकड़ा जा चुका है अथवा उन्हें मार दिया गया है जिनका प्रत्यक्ष संबंध 3 गिरजाघरों एवं 3 आलीशान होटलों में हुये विस्फोट से था। 

उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त सभी विस्फोटकों का संबंध संभवतया स्थानीय इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात से है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है पर पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखर ने सोमवार को कहा था कि नौ महिलाओं समेत 73 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी कि कि आपराधिक जांच विभाग ने इस जमात से संबंधित 14 करोड़ डॉलर की नगदी एवं 7 अरब की अन्य परिसंपत्तियां की पहचान की गई है। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement